मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को बताया कि डेविड वॉर्नर अब नेट्स में अच्छे से बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वो दौड़ने में पूरी तरह से सहज नहीं हैं. वॉर्नर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी.
![David Warner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10022647_warner-new.jpg)
एक टीवी चैनल पर रिकी पोंटिंग के साथ बात करते हुए लैंगर ने कहा, "उनकी तरह कोई पेशेवर नहीं है और वो ठीक होने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. हमने उन्हें दिन से पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा है. वो इस दोपहर भी एमसीजी पर बल्लेबाजी करेंगे.
![David Warner, langer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10022647_langer-and-warner.jpg)
रहाणे ने लगाया शानदार शतक, भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा
बल्लेबाजी को देखते हुए वह अच्छा कर रहे हैं. उन्हें ग्रोइन को लेकर समस्या हो रही है, उनकी विकेट के बीच की दौड़, उनके मूवमेंट. वह ठीक होने के करीब हैं और हमें उम्मीद है कि वह अच्छी तरह से वापसी करेंगे. वो भी अच्छी उम्मीद कर रहे हैं लेकिन समय ही हमें बताएगा. अगले टेस्ट मैच में अभी कुछ और दिन हैं."