हैदराबाद : आईपीएल के शुरू होने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मैदान पर वापसी कर ली है. गेल 2 सितंबर को यूएई पहुंचे और आज उनको नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते भी देखा गया.
स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का मैदान पर लौटना वाकई में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक अच्छी खबर है. गेल आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और जिस प्रकार उनको नेट्स पर शॉट्स लगाते देखा गया उससे इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि वो किस मूड़ में हैं.
-
Aande hi out of the park 😱💥🔥#SaddaPunjab #Dream11IPL #UniverseBoss @henrygayle pic.twitter.com/WZmsL8yNe1
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Aande hi out of the park 😱💥🔥#SaddaPunjab #Dream11IPL #UniverseBoss @henrygayle pic.twitter.com/WZmsL8yNe1
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 2, 2020Aande hi out of the park 😱💥🔥#SaddaPunjab #Dream11IPL #UniverseBoss @henrygayle pic.twitter.com/WZmsL8yNe1
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 2, 2020
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गेल आईपीएल के लिए कितने तैयार है. बतातें चलें कि अंतिम बार क्रिस गेल को जनवरी में बांग्लादेश प्रीमियर के दौरान मैदान पर देखा गया था ऐसे में लगभग सात महीने के बाद मैदान पर वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होगा.
यूएई पहुंचने से पहले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के साथ उनकी बर्थ डे पार्टी में देखा गया था और बोल्ट को एक हफ्ते पहले कोविड-19 पॉजिटीव पाया गया था. हालांकि गेल का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाया गया था.
क्रिस गेल से पंजाब की टीम को खासी उम्मीदें रहेंगी. पंजाब के लिए क्रिस गेल ने 24 मैच खेले है और 40.86 की औसत व 150.236 के स्ट्राइक रेट के साथ 858 रन बनाने में सफल हुए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा.