हैदराबाद : ग्लोबल टी-20 लीग में वैंकुवर नाइट्स और एडमोन्टन रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने सिर्फ 44 गेंदों में 94 रनों की दमदार पारी खेली. वैंकुवर नाइट्स की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने पारी के 13वें ओवर में धमाल मचा दिया.
13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शादाब खान की पहली दो गेंदों में पर गेल ने छक्का लगाया. उसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर चौके लगाए. वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर एक बार फिर गेल ने गेंद को सीमा पार पहुंचा दिया. गेल ने इस ओवर में कुल 32 रन बटोरे.
-
Power hitting!
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
6-6-4-4-6-6@henrygayle in Shadab Khan's over.
Watch here!#ERvsVK #GT2019 pic.twitter.com/kJKD8FeGCV
">Power hitting!
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 3, 2019
6-6-4-4-6-6@henrygayle in Shadab Khan's over.
Watch here!#ERvsVK #GT2019 pic.twitter.com/kJKD8FeGCVPower hitting!
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 3, 2019
6-6-4-4-6-6@henrygayle in Shadab Khan's over.
Watch here!#ERvsVK #GT2019 pic.twitter.com/kJKD8FeGCV
लॉडरहिल टी-20 : भारत का विजयी आगाज, विंडीज को 4 विकेट से रौंदा
गेल ने 44 गेंदों में 94 रन बनाए. इस दौरान गेल ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए. इस मैच में एडमोन्टन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वैंकुवर नाइट्स ने 4 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया.