सेंट जॉन्स : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस गेल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल गया है. इस वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 11 अगस्त और 14 अगस्त को क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा.
विंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले क्रिस गेल ने कहा था कि वे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल दिया है. अब वे भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में भी टीम का हिस्सा होंगे. अब क्रिस गेल के 14 सदस्यीय स्क्वैड में आने के बाद ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
-
BREAKING: West Indies squad released for ODIs vs India in Guyana & Trinidad! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
— Windies Cricket (@windiescricket) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Squad details.
⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ https://t.co/zeBTnLHMkz pic.twitter.com/5rhR37GpX4
">BREAKING: West Indies squad released for ODIs vs India in Guyana & Trinidad! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
— Windies Cricket (@windiescricket) July 26, 2019
Squad details.
⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ https://t.co/zeBTnLHMkz pic.twitter.com/5rhR37GpX4BREAKING: West Indies squad released for ODIs vs India in Guyana & Trinidad! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
— Windies Cricket (@windiescricket) July 26, 2019
Squad details.
⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ https://t.co/zeBTnLHMkz pic.twitter.com/5rhR37GpX4
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कारगिल दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज और कीमो पॉल की टीम में वापसी हुई है. तो वहीं, सुनील एंब्रिस, डेरेन ब्रावो, शैनन गैब्रियल और एश्ले नर्स को टीम में जगह नहीं मिली.
ये है वनडे सीरीज के लिए विंडीज की 14 सदस्यीय स्क्वैड - जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, शेल्डॉन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और केमार रोच.