चेन्नई : टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की गुरुवार को छह साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी हुई जब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने यहां आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 50 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा. पुजारा पिछली बार इस लुभावनी टी20 लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है.
पिछले कुछ टूर्नामेंटों में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पुजारा को नहीं खरीदा था लेकिन इस बार नीलामी में बिकने के बाद 33 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया कि भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद. इसे लेकर उत्सुक हूं.
-
Thank you for showing the faith 🙏
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Look forward! https://t.co/t7QlT6SGW1
">Thank you for showing the faith 🙏
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) February 18, 2021
Look forward! https://t.co/t7QlT6SGW1Thank you for showing the faith 🙏
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) February 18, 2021
Look forward! https://t.co/t7QlT6SGW1
उन्होंने फैसं के लिए वीडियो मैसेज भेजा जो सीएसके ने शेयर किया है. उन्होंने कहा- आईपीएल में वापस आ कर बहुत अच्छा लग रहा है. पीली जर्सी में खेलने का बेसब्री से इंतजार है. मैं धोनी भाई के साथ वापस खेलूंगा. वो टेस्ट टीम के कप्तान थे जब मैंने डेब्यू किया था तो माही भाई के साथ खेलने का बहुत अच्छी यादें हैं, अब दोबारा उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है. आईपीएल के बारे में बात करूं तो ये माइंडसेट बदलने की बात है.
-
A cute yellovely message from the legend of Che Pu to make your day super! @cheteshwar1 💛💛#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/eZZ4CXDevA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A cute yellovely message from the legend of Che Pu to make your day super! @cheteshwar1 💛💛#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/eZZ4CXDevA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 19, 2021A cute yellovely message from the legend of Che Pu to make your day super! @cheteshwar1 💛💛#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/eZZ4CXDevA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 19, 2021
पुजारा ने पिछले महीने भरोसा जताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह निश्चित तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सीएसके ने जब पुजारा को खरीदा तो हॉल में मौजूद सभी लोगों ने तीन बार की चैंपियन टीम की इसके लिए सराहना करते हुए तालियां बजाई.
सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा कि हम नीलामी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ लीजेंड चेतेश्वर पुजारा का स्वागत करते हैं. पुजारा टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन वह अपने इस प्रदर्शन को सीमित ओवरों के प्रारूप में दोहराने में नाकाम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- तेज गेंदबाजों को डिमांड में देख कर अच्छा लगता है : जहीर खान
पुजारा ने 83 टेस्ट में 6227 रन बनाए हैं जबकि पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर सिर्फ 51 रन दर्ज हैं. उन्होंने कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 99.74 के स्ट्राइक रेट और 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.