नई दिल्ली : आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं. उनमें अपार प्रतिभा है इसी कारण वह केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकुलम ने कहा- आपको ये समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा. मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं.
कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा - वो अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है. वो शायद स्टारडम रखने वाले खिलाडिय़ों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है.
उन्होंने कहा- लेकिन वो केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वो दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है.