ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान डीन जोंस को दी गई श्रद्धांजलि

मेलबर्न क्रिकेट मैदान जोंस का घरेलू मैदान रहा है और इसी कारण CA ने विशेष तौर पर जोंस को याद करने का फैसला किया था, जिनकी 24 सितम्बर को मुम्बई में मौत हो गई थी.

Boxing day test: players gave condolence to Dean jones
Boxing day test: players gave condolence to Dean jones
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:21 AM IST

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डीन जोंस को श्रृद्धांजलि दी गई.

मेलबर्न क्रिकेट मैदान जोंस का घरेलू मैदान रहा है और इसी कारण CA ने विशेष तौर पर जोंस को याद करने का फैसला लिया था, जिनकी 24 सितम्बर को मुम्बई में मौत हो गई थी.

Boxing day test: players gave condolence to Dean jones
डीन जोंस

मैच के दौरान सीटों के एक बे को उस बैनर से ढका गया, जिस पर जोंस की याद में नारा लिखा था. ये बैनर पूरे मैच के दौरान स्टैंड्स में रहा.

जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच और 164 वनडे मैच खेले थे. जोंस ने कुल 9600 इंटरनेशनल रन बनाए थे.

जोंस को भारत से प्यार था और भारत में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. जोंस उस टीवी कमेंटरी टीम का हिस्सा थे, जिसे यूएई में आयोजित आईपीएल-13 के दौरान मैच पर होने वाली विशेष प्रस्तुती देनी थी.

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डीन जोंस को श्रृद्धांजलि दी गई.

मेलबर्न क्रिकेट मैदान जोंस का घरेलू मैदान रहा है और इसी कारण CA ने विशेष तौर पर जोंस को याद करने का फैसला लिया था, जिनकी 24 सितम्बर को मुम्बई में मौत हो गई थी.

Boxing day test: players gave condolence to Dean jones
डीन जोंस

मैच के दौरान सीटों के एक बे को उस बैनर से ढका गया, जिस पर जोंस की याद में नारा लिखा था. ये बैनर पूरे मैच के दौरान स्टैंड्स में रहा.

जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच और 164 वनडे मैच खेले थे. जोंस ने कुल 9600 इंटरनेशनल रन बनाए थे.

जोंस को भारत से प्यार था और भारत में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. जोंस उस टीवी कमेंटरी टीम का हिस्सा थे, जिसे यूएई में आयोजित आईपीएल-13 के दौरान मैच पर होने वाली विशेष प्रस्तुती देनी थी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.