नई दिल्ली : कोरी एंडरसन ने कहा है कि धोनी सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं और जब वो आईपीएल में उनके खिलाफ गेंदबाजी करते थे तो वो अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सीनियर खिलाड़ियों से पूछते थे.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक
एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, "वो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक. उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. मेरे पास लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली और लॉन्ग ऑफ पर डिविलियर्स हुआ करते थे. वो लोग लगातार मुझे बताते ते कि मुझे क्या करना चाहिए."
उन्होंने कहा, "यहां तक कि वो भी यही कहते थे कि अगर तुम यहां गेंद डालोगे तो वो वहां छक्के मार देंगे."
आपको आत्मविश्वास मिलता है
एंडरसन ने कहा, "एक बार जब आप इस तरह के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर लेते हो तो इससे आपको दूसरों के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है इसके बारे में पता चलता है. आपको आत्मविश्वास मिलता है."
रोहित शर्मा और विराट कोहली
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में वो विराट की कप्तानी में खेले और रोहित की कप्तानी में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इन दोनों की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि दोनों ही रणनीति बनाने के मामले में माहिर हैं.
एंडरसन ने कहा, ''दोनों ही बहुत अच्छे कप्तान हैं, मुझे लगता है कि रोहित थोड़े शांत कप्तान हैं, वो जुनूनी हैं और जीतना भी चाहते हैं, लेकिन वो अपनी भावना थोड़ा छुपा कर रखते हैं. वहीं, विराट की बात करें तो वो मैदान पर काफी इमोशन्स के साथ उतरते हैं, जो दिखता भी है. लेकिन दोनों ही कप्तान टीम की अगुवाई शानदार तरीके से करते हैं. दोनों की बॉर्न-लीडर हैं.''