नई दिल्ली : दिल्ली की टीम ने डीडीए स्पोटर्स काम्लेक्स, साकेत में सोमवार को शुरू हुए समर्थनम महिला राष्ट्रीय टी-20 दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुशासित प्रदर्शन के दम पर विजयी शुरुआत की. मेजबान दिल्ली की टीम ने अपने पहले मैच में पश्चिम बंगाल को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम 10.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 32 रन ही बना सकी. बंगाल की कोई भी खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंच सकी.
रक्षा और नमीता ने गेंदबाजी में दो-दो विकेट अपने नाम किए. रक्षा ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए जबकि नमीता ने 1.5 ओवरों में तीन रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा श्रेया ने तीन रन देकर एक विकेट लिया.
जवाब में दिल्ली की टीम ने आरती नाब के 16 और रश्मी रामोला के 12 रनों की बदौलत 5.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
सोमवार को हुए अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने केरल को आठ विकेट से हराया जबकि कर्नाटक ने झारखंड पर सात विकेट से जीत हासिल की.
कप्तान गगम कदम (22) ने चंद्रकला के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी करते हुए महाराष्ट्र को 93 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। एक अन्य हाईस्कोरिंग मैच में कर्नाटक ने झारखंड को हराया. झारखंड के लिए कप्तान गीता महतो ने 50 रनों की पारी खेली और इस तरह उनकी टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाने में सफल रही. कर्नाटक की टीम ने हालांकि तीन विकेट गंवाकर 157 रन बना मैच जीत लिया. कर्नाटक की टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. वर्षा यू ने कर्नाटक के लिए नाबाद 32 रन बनाए। वर्षा को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया.
संक्षिप्त स्कोर: पश्चिम बंगाल: 10.5 ओवरों में 32 ऑल आउट (नमिता 2-3, रक्षा 2-8) दिल्ली : 5.2 ओवर में 34-1 (आरती नब 16 नाबाद, रश्मि नमोला 12, सनम महाली 1-15), केरल: 20 ओवरों में 92-7 (सांद्रा डेविस 9; अमृता सोमशे 1-7) महाराष्ट्र : 10.4 ओवर में 93-2 (गंगा कदम 22 रन पर नाबाद, चंद्रकला 22 नाबाद), झारखंड: 20 ओवर में 156-6 (गीता महतो 50, बसंती हसदा 15; वर्षा 1-34) कर्नाटक : 16.4 ओवर में 157-3 (वर्षा यू 32 नाबाद, सुनीता 29; निधि कुमारी 41).