कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की वेबसाइट के मुताबिक एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच होने वाला मैच शनिवार शाम को मनुका ओवल मैदान पर खेला जाना थास लेकिन भारी धुएं के कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया.
अंपायरों ने माना कि कैनबरा का धुआं बेहद खतरनाक है और ऐसी स्थिति में मैच आगे नहीं हो सकता है.
न्यू साउथ वेल्स साउथ कोस्ट में लगी भनायक आग के कारण पूरा कैनबरा धुएं से ढका हुआ था, लेकिन स्थानीय समयानुसार छह बजकर 10 मिनट पर मैच शुरू होने के समय तक माहौल सही था. इसके बाद वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण मैच को करीब दो घंटे देरी से शुरू किया गया.
-
In Canberra, the Thunder v Strikers #BBL09 match was abandoned due to bushfire smoke. @LouisDBCameron reports from Manuka Oval: https://t.co/XnXeTIt4sN pic.twitter.com/51PaYdVVzz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In Canberra, the Thunder v Strikers #BBL09 match was abandoned due to bushfire smoke. @LouisDBCameron reports from Manuka Oval: https://t.co/XnXeTIt4sN pic.twitter.com/51PaYdVVzz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 21, 2019In Canberra, the Thunder v Strikers #BBL09 match was abandoned due to bushfire smoke. @LouisDBCameron reports from Manuka Oval: https://t.co/XnXeTIt4sN pic.twitter.com/51PaYdVVzz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 21, 2019
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद जब सिडनी थंडर्स बल्लेबाजी करने आई तो उसने 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 40 रन बना लिए थे.
चार गेंदें और फेंकी जाती तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच का मैच का परिणाम निकल सकता था लेकिन उससे पहले ही अंपायर सैम नोगाज्सकी और पॉल विल्सन ने खेल को रोके जाने का फैसला किया.
अंपायर विल्सन ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि थंडर्स मैच का परिणाम आने के लिए थंडर्स को चार गेंदों की जरूरत थी. लेकिन हम जोखिम नहीं ले सकते. यह वायु गुणवत्ता की बात थी और ऐसे हालात में खेल शुरू नहीं हो सकता। दृश्यता काफी खराब है और वायु गुणवत्ता भी."