हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का करियर इंजरी के कारण कई सीरीज से बाहर होना पड़ा था. इस साल की शुरुआत से ही वे इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि वे इंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के कराण उनकी वापसी टल गई है. उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वे चाहते हैं कि राजकुमार राव उनका किरदार अदा करें.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के स्क्वॉड में भुवी भी शामिल थे. हालांकि धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बारिश में धुल गया था. साथ ही सीरीज के बचे हुए दो मैच कोरोनावायरस के कारण रद हो गए थे.
फिलहाल भुवी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. भुवी ने खुलासा किया कि वे मेरठ में अपने अकेडमी खोलना चाहते हैं क्योंकि उस शहर उनको बहुत कुछ दिया है.
भुवी ने कहा, "मैं मेरठ में एक अकेडमी खोलना चाहता हूं क्योंकि इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं बस वहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहता हूं. ये तो मैं जरूर करूंगा."
यह भी पढ़ें- शशांक मनोहर के ICC चेयरमैन पद छोड़ने से BCCI को कैसे होगा फायदा?
फिर उन्होंने अपनी बायोपिक के बारे में भी बात की और कहा कि वे चाहते हैं कि अगर उनके जीवन पर कोई बायोपिक बनती है तो वे चाहते हैं कि उनका किरदार राजकुमार राव अदा करें. भुवी ने कहा, "एक बार किसी ने कहा था कि राजकुमार राव और मुझमें कई समानताएं हैं. हम दोनों काफी हद तक एक जैसे दिखते भी हैं. तो इसलिए वो मेरा किरदार अदा कर सकते हैं."