हैदराबाद : बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी गुग्ली में फंसाकर आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह आजकल गोल्फ खेल रहे हैं.
हरभजन ने हाल ही में गोल्फ खेलते हुए एक फोटो शेयर की जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका मजाक बना दिया.
हभजन को गोल्फ खेलते देख कोहली ने उनका उपहास उड़ाते हुए पूछा कि क्या वे इसे स्विंग करने जा रहे हैं. दरअसल, हरभजन पूर्व विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे मशहूर क्रिकेटर के कपिल देव के साथ दिखाई दिए.
हरभजन ने कपिल देव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, धन्यवाद कपिल पाजी, मैं आपके साथ क्रिकेट तो नहीं खेल सका लेकिन मैं प्रसन्न हूं कि आज आपके साथ गोल्फ खेलने का मौका मिला.
ये भी पढ़े- Ind vs Ban : पहले टी-20 में मंडराए संकट के बादल, प्रदूषण के कारण हो सकती है दिक्कत
कोहली ने हरभजन से पूछा कि क्या वह इसे स्विंग करने जा रहे हैं जैसा कि क्रिकेट में किया है?
इस पर हरभजन सिंह ने भी हंसी भरे अंदाज में कोहली को रिप्लाई करते हुए लिखा, क्यों नहीं जरूर और अंत में हंसी वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया। हरभजन की इस पोस्ट पर जैसे ही भारतीय कप्तान की नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने हरभजन का मजाक उड़ाते हुए कमेंट कर दिया.
कोहली ने हरभजन से पूछा कि क्या वह इसे स्विंग करने जा रहे हैं जैसा कि क्रिकेट में किया है? इस पर हरभजन सिंह ने भी हंसी भरे अंदाज में कोहली को रिप्लाई करते हुए लिखा, क्यों नहीं जरूर और अंत में हंसी वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया.