ETV Bharat / sports

सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परिवार के साथ जो हुआ वो खतरनाक था - सुरेश रैना news

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को टिवटर पर कहा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था. मेरे अंकल की हत्या कर दी गई. मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं. दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था.'

Suresh Raina
Suresh Raina
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने यूएई से अचानक लौटने के कयासों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ जो हुआ वो भयानक से भी खतरनाक था.

दरअसल, 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा बीते रात उनके एक कजिन की भी मौत हो गई है.

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

रैना ने मंगलवार को टिवटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था. मेरे अंकल की हत्या कर दी गई. मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं. दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था. मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं.'

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना ट्वीट

रैना ने एक और ट्वीट में अपनी इस बात को पूरा करते हुए लिखा, 'आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं. कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता.'

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

बता दें कि 29 अगस्त को अचानक से सीएसके के ट्विटर पर से ट्वीट किया गया कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. हालांकि अबतक इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई हैं.

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया है कि सीएसके के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण सीएसके टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन समय को बढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है.

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने यूएई से अचानक लौटने के कयासों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ जो हुआ वो भयानक से भी खतरनाक था.

दरअसल, 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा बीते रात उनके एक कजिन की भी मौत हो गई है.

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

रैना ने मंगलवार को टिवटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था. मेरे अंकल की हत्या कर दी गई. मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं. दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था. मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं.'

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना ट्वीट

रैना ने एक और ट्वीट में अपनी इस बात को पूरा करते हुए लिखा, 'आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं. कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता.'

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

बता दें कि 29 अगस्त को अचानक से सीएसके के ट्विटर पर से ट्वीट किया गया कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. हालांकि अबतक इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई हैं.

Suresh Raina, IPL, Suresh Raina Tweet
सुरेश रैना

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया है कि सीएसके के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण सीएसके टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन समय को बढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.