लंदन : इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स नाइटहुड की उपाधि पाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन जाएंगे. आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बेहतरीन परफॉरमेंश की बदौलत स्टोक्स को ये उपाधि मिल सकती है.
फाइनल में किया था शानदार परफॉरमेंश
28 साल के स्टोक्स ने लॉडस में खेले गए फाइनल में 98 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने ये मैच टाई किया था. फिर उन्होंने सुपर ओवर में आठ रन बनाकर ये भी टाई करवा दिया. उसके बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया.
एलिस्टर कुक के साथ इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर्स को मिली है ये उपाधि
एशेज न खेल पाने को था मलाल
हर तरफ से मिली वाहवाही
स्टोक्स ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट को प्रभावित किया था. ये दोंनों ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.
स्टोक्स ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 465 रन बनाए और इंग्लैंड के सात विकेट लेने के साथ ही खुद को साबित भी किया. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने भी स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा था कि वे "असाधारण" और "सुपर ह्यूमन' है.