चेस्टर ली स्ट्रीट : दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
वहीं श्रीलंका की पारी के दौरान खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए.ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे. मैच थोड़ी देर के लिए रुका और फिर दोबारा शुरू हो गया. ऐसी कई बार पहले भी हुआ है जब मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस विश्वकप से बाहर हो चुकी है.मधुमक्खियों से बचते हुए क्रिस मॉरिस वहीं श्रीलंका की टीम के पास अभी 6 अंक है. और उनको दो मैच अभी और खेलना है. जिससे उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.