हैदराबाद: फिल्म निर्माता करण जोहर के शो कॉफी विद करण पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में फंसे केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई अब शीघ्र फैसला चाहता है. क्रिकेटर्स के विवादास्पद बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के.जैन ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज राहुल को नोटिस थमा दिया है. वहीं बोर्ड की कोशिश है कि वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले इस मुद्दे को खत्म करे.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्व कप पास है और बोर्ड में सभी की एक ही राय है कि इस मुद्दे को खत्म किया जाए. सभी का मानना है कि सजा अपराध के मुकाबले ज्यादा नहीं होनी चाहिए और दोनों पहले ही अपनी गलती का सजा भुगत चुके हैं.
बीसीसीआई के एक और अधिकारी ने कहा कि लोकपाल इस मामले को प्राथमिकता दे रहे हैं और वह एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देंगे.
उन्होंने कहा, "इस मामले को लेकर कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन हर कोई जानता है कि मैच का नुकसान पहले ही हो चुका है और सजा अपराध की तुलना में ज्यादा नहीं दी जा सकती. लोकपाल संभवत: एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देंगे."
गौरतलब है पांड्या और राहुल ने इस विवाद के बाद माफी मांगी थी. इन दोनों ने बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं. जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे और अस्थायी प्रतिबंध भी लगाया गया था. प्रतिबंध को हालांकि बाद में हटा लिया गया था.