ETV Bharat / sports

BCCI को फोन कर फैंस कहते थे, 'प्लीज, धोनी को संन्यास मत लेने दो' - बर्नार्ड फर्नांडिस

बीसीसीआई के रिसेप्शन पर 15 सालों तक नौकरी करने वाले बर्नार्ड फर्नांडिस ने एक मीजिया संस्थान से बातकर किये कई बड़े खुलासे.

MS DHONI
MS DHONI
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 6:23 PM IST

हैदराबाद : बीसीसीआई ऑफिस में बतौर रिसेप्शनिस्ट 15 साल तक काम कर चुके बर्नार्ड फर्नांडिस ने हाल हीं में अपनी नौकरी छोड़ी जिसके बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे कर बताया की आखिर किस तरह से भारतीय क्रिकेट फैंस बीसीसीआई दफ्तर फोन कर के अपनी- अपनी डिमांड रखते हैं.

बर्नार्ड ने कहा कि कई भारतीय क्रिकेट फैंस उनको फोन करके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से बात करने के लिए कहते थे इसके अलावा एक बार तो एक फैन ने कहा कि मेरे पिता आखिरी सांसें ले रहे हैं प्लीज उनके फेवरेट क्रिकेटर से बात करा दो.

कुछ फैंस तो धोनी को रिटायरमेंट ना लेने की सलाह देने के लिए कॉल करते थे.

एम एस धोनी , MS DHONI
एम एस धोनी
धोनी के संन्यास लेने वाली अफवाह पर आई सैकड़ों कॉलबर्नार्ड ने कहा कि जब- जब धोनी का क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर मीडिया में आती थी या ट्विटर पर ट्रेंड करती थी तब- तब उनकी जॉब और मुश्किल हो जाती थी क्याोंकि इतने फोन आते थे कि सबको जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता था. कई फैंस तो बर्नार्ड से ही कहते थे कि वो धोनी से बात कर संन्यास लेने से रोकें.धोनी के अलावा के. एल राहुल और विराट कोहली को लेकर कई फौन आते थे. आर्मी के रिटायर्ड अफसर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

हैदराबाद : बीसीसीआई ऑफिस में बतौर रिसेप्शनिस्ट 15 साल तक काम कर चुके बर्नार्ड फर्नांडिस ने हाल हीं में अपनी नौकरी छोड़ी जिसके बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे कर बताया की आखिर किस तरह से भारतीय क्रिकेट फैंस बीसीसीआई दफ्तर फोन कर के अपनी- अपनी डिमांड रखते हैं.

बर्नार्ड ने कहा कि कई भारतीय क्रिकेट फैंस उनको फोन करके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से बात करने के लिए कहते थे इसके अलावा एक बार तो एक फैन ने कहा कि मेरे पिता आखिरी सांसें ले रहे हैं प्लीज उनके फेवरेट क्रिकेटर से बात करा दो.

कुछ फैंस तो धोनी को रिटायरमेंट ना लेने की सलाह देने के लिए कॉल करते थे.

एम एस धोनी , MS DHONI
एम एस धोनी
धोनी के संन्यास लेने वाली अफवाह पर आई सैकड़ों कॉलबर्नार्ड ने कहा कि जब- जब धोनी का क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर मीडिया में आती थी या ट्विटर पर ट्रेंड करती थी तब- तब उनकी जॉब और मुश्किल हो जाती थी क्याोंकि इतने फोन आते थे कि सबको जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता था. कई फैंस तो बर्नार्ड से ही कहते थे कि वो धोनी से बात कर संन्यास लेने से रोकें.धोनी के अलावा के. एल राहुल और विराट कोहली को लेकर कई फौन आते थे. आर्मी के रिटायर्ड अफसर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Intro:Body:

BCCI को फोन कर फैंस कहते थे, 'प्लीज, धोनी को सन्यास मत लेने दो'





बीसीसीआई के रिसेप्शन पर 15 सालों तक नौकरी करने वाले बर्नार्ड फर्नांडिस ने एक मीजिया संस्थान से बातकर किये कई बड़े खुलासे.

हैदराबाद : बीसीसीआई ऑफिस में बतौर रिसेप्शनिस्ट 15 साल तक काम कर चुके बर्नार्ड फर्नांडिस ने हाल हीं में अपनी नौकरी छोड़ी जिसके बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे कर बताया की आखिर किस तरह से भारतीय क्रिकेट फैंस बीसीसीआई दफ्तर फोन कर के अपनी- अपनी डिमांड रखते हैं.



बर्नार्ड ने कहा कि कई भारतीय क्रिकेट फैंस उनको फोन करके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से बात करने के लिए करते इसके अलावा एक बार तो एक फैन ने कहा कि मेरे पिता आखिरी सांसें ले रहे हैं प्लीज उनके फेवरेट क्रिकेटर से बात करा दो.

कुछ फैंस तो धोनी को रिटायर ना लेने की सलाह देने के लिए कॉल करते थे.

धोनी के संन्यास लेने वाली अफवाह पर आई सैकड़ों कॉल

बर्नार्ड ने कहा कि जब- जब धोनी का क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर मीडिया में आती थी या ट्विटर पर ट्रेंड करती थी तब- तब उनकी जॉब और मुश्किल हो जाती थी क्याोंकि इतने फोन आते थे कि सबको जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता था. कई फैंस तो बर्नार्ड से ही कहते थे कि वो धोनी से बात कर संन्यास लेने से रोकें.

धोनी के अलावा के. एल राहुल और विराट कोहली को लेकर कई फौन आते थे. आर्मी के रिटायर्ड अफसर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.


Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.