कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी सूत्र ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह अस्पताल में हैं भर्ती कराए गए थे. तब से गांगुली भी होम क्वारंटीन में थे.
सूत्र ने मीडिया से कहा, "उनका टेस्ट निगेटिव आया है. उन्होंने सावधानी के लिए टेस्ट कराया था."
वहीं अस्पताल में भर्ती उनके बड़े भाई स्नेहाशीष अब ठीक हो रहे हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी इस समय होम क्वारंटीन हैं क्योंकि वह भी स्नेहाशीष के संपर्क में आए थे.
कोविड-19 मामलों में निरंतर वृद्धि के कारण, गांगुली अपने आवास के पास एक कार्यालय से बीसीसीआई का सारा काम संभाल रहे हैं.
हालांकि इससे पहले जून के महीने में स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं. लेकिन तब स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबरें गलत साबित हुई थीं. इसको लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सफाई भी दी थी.
सीएबी ने तब स्पष्ट किया था कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. बता दें कि सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव हैं. इसके अलावा वो पूर्व घरेलू क्रिकेटर भी रह चुके हैं.
देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 48 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण के 4.60 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं. कुल 13.85 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में 8.86 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13,36,861 तक पहुंच चुके थे.