मुंबई : दुनिया की सबसे मशहूर और बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने वाली है, उससे पहले खिलाड़ियों के बेस प्राइस की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बेस प्राइज दो करोड़ है जो कुल सात खिलाड़ियों की है. ये सभी सात खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, बैनक्रॉफ्ट हुए बाहर
1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले विदेश खिलाड़ी हैं शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और डेविड विली. वहीं, दो करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी क्रिस लिन, डेल स्टेन, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड और एंजेलो मैथ्यूज हैं.