लंदन : बांग्लादेश ने द ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया.
विश्वकप में मिली लगातार दूसरी हार
विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है. टीम को पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से करारी शिकस्त मिली थी. मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बांग्लादेश से मिले 331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक (23) और एडेन मारक्रम (45) ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 49 रन की जोड़ी साझेदारी कर सधी शुरुआत दी.
डु प्लेसिस ने बनाए 62 रन
लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में 'चौकर्स' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते लक्ष्य उससे दूर होती चली गई और टीम को इस विश्वकप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 53 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली. उनके अलावा रासी वैन डेर डुसैन ने 41, डेविड मिलर ने 38 और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 45 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 36 गेंदों पर जीत के लिए 72 रन बनाने थे, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद आठ विकेट पर 309 रन तक ही पहुंच सकी. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर के तीन विकेटों के अलावा मोहम्मद सैफुद्यीन ने दो और शाकिब तथा मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.
बांग्लादेश ने अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 331 रन बनाए थे. मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. शाकिब अल हसन ने 84 गेंद में 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के लगाए. मुशफिकुर रहीम ने 8 चौके की मदद से 80 गेंद में 78 रन बनाए.
मोहम्मद मिथुन ने 21 गेंद में 21 रनों का योगदान दिया. मोसाद्देक हुसैन 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. महमुदुल्लाह ने 33 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेलुकवायो, इमरान ताहिर और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट लिया.
टीमें-
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फैफ डु प्लेसी (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, जीन पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, क्रिस मौरिस, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर