टॉन्टन : 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का स्कोर 200 के पार पंहुच गया है. शाकिब अल हसन और लिटन दास बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुईस तथा शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए.
होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. लुईस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए.
होप को मुस्ताफिजुर ने अपना शिकार बना उन्हें चार रनों से शतक से रोक दिया. होप ने 121 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. अंत में जेसन होल्डर ने 33, डारने ब्रावो ने 19, ओशाने थॉमस (नाबाद 6) ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे. आखिरी के पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 33 रन ही जोड़े.
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने 3-3 विकेट लिए. शाकिब अल हसन को दो सफलताएं मिलीं.