एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को टीम के साथ हो रही ट्रेनिंग से जल्दी लौट गए, जिससे भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट से पहले मेजबान टीम के लिए चिंता खड़े कर दी है.
चार मैचों की होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसबंर से एडिलेड ओवल मैदान में शुरु होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला दिन-रात टेस्ट होगा. दिन-रात टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड है, इस टीम को पिंक बॉल मैच में अब तक एक भी हार नहीं मिली है.
रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने मंगलवार को 10 मिनट तक ट्रेनिंग में समय बिताया जिसके बाद को ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रुम में वापस लौट गए.
स्टीव स्मिथ को मिलनी चाहिए कप्तानी: मार्क वॉ
स्मिथ बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान भी नहीं मौजूद रहे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बाद में इसकी पुष्टि की कि बल्लेबाज बुधवार तक प्रशिक्षण में वापस नहीं लौटेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीए के प्रवक्ता ने यह भी पुष्टि की कि स्मिथ अपने पीठ के दर्द का इलाज कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की चोटों से जूझ रही है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को ही कहा कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अगर फिट घोषित कर दिए जाते हैं, तो वह भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पदार्पण कर सकते हैं.
ग्रीन को भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी और कनकशन के कारण वह मैच से बाहर हो गए थे. एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले अगर वह मेडिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. लैंगर ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं.
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय श्रृंखला जीती है जबकि टीम इंडिया ने टी 20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया है.