नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को कप्तान बनाने का निर्णय अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा के साथ किया.
बाबर अब टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल दोनों फॉर्मेट के कप्तान होंगे. कुछ समय पहले बाबर को सरफराज अहमद की जगह टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. पीसीबी ने अक्टूबर में सरफराज को टेस्ट और टी20 टीमों से हटा दिया था.
वहीं, अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. अजहर अगले नौ टेस्ट तक जबकि बाबर अगले छह वनडे और 20 टी 20 मैच तक पाकिस्तान टीम की अगुवाई करते रहेंगे. इसमें एशिया कप और टी 20 विश्व कप भी शामिल है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को साल 2020-2021 के लिए क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद को जगह मिली है, जबकि मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली जैसे मुख्य खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है.
बता दें कि 17 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था. कराची में पहले श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट में ऐसा करने वाले सबसे युवा गेंदबाजी होने का गौरव हासिल किया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने.
इफ्तिखार ने 2019-20 सीजन में पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट, दो वनडे और सात टी 20 मैच खेले हैं.
पीसीबी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें ए कैटेगरी में तीन खिलाड़ी शामिल है जिसमें वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम, अजहर अली और शाहीन अफरीदी है.
श्रीलंका के खिलाफ घर पर मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी के हटाए गए सरफराज अहमद को पीसीबी ने सालाना करार में बी कैटेगरी में रखा है.
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने कहा, "पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को अनुबंध दिया गया है. साल 2019-20 सत्र में पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज शाहीन अफरीदी थे और उन्हें सबसे अधिक लाभ मिला है और बोर्ड ने उन्हें अजहर अली और बाबर आजम के साथ ए श्रेणी में रखा है."
2020-21 के लिए पाकिस्तान टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट-
कैटेगरी ए: अजहर अली, शाहीन अफरीदी और बाबर आजम.
कैटेगरी बी: आबिद अली, असद शफीक, सरफराज अहमद, हारिस सोहेल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शान मसूद और यासिर शाह.
कैटेगरी सी: फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, नसीम शाह, उस्मान शिनवारी.
एमर्जिंग प्लेयर्स कैटेगरी: मोहम्मद हसनेन, हारिस राउफ और हैदर अली.