हैदराबाद : भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को तीनों फॉर्मेट में भुवनेश्वर और बुमराह की गेंदबाजी के आगे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
फिंच को नींद में था भारतीय गेंदबाजों का खौफ
एक वेब सीरीज में फिंच ने कहा, ''वो अगले दिन बुमराह का सामना कैसे करेंगे इस बारे में वो रात को सोते हुए जग जाते थे. भारतीय सीमर ने सीमित ओवरों की सीरीज में तीनों एकदिवसीय और एक टी20 के दौरान फिंच को चार बार आउट किया था.
फिंच ने कहा, "मैं ठंड में पसीने-पसीने हो कर उठता था. भुवनेश्वर मुझे बार-बार अंदर आती गेंद पर आउट कर रहे थे. कई बार ऐसा होता था कि मैं रात को जगकर अपने आउट होने को लेकर सोचता था. वह मुझे मजे के लिए आउट कर रहा था.''
भारत ने पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
भारत के लिए ये एक यादगार दौरा रहा. टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की. वहीं टीम पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही. एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज रद होने के बाद 17 मार्च को स्वदेश लौटेगी टीम प्रोटीज
बुमराह ने भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह चार मैचों की सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे, उन्होंने 21 विकेट लिए.