ETV Bharat / sports

कोहली के न रहने से ऑस्ट्रेलिया को होगा फायदा : बॉर्डर

महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर का कहना है कि विराट कोहली की मैदान पर मौजूदगी बड़ी बात है, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बात से खुश होंगे कि उन्हें आखिरी तीन टेस्ट मैचों में कोहली को गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी.

एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि विराट कोहली के आखिरी तीन टेस्ट मैचों में न होने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा और इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की जीत की प्रबल दावेदार होगी.

कोहली गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट लेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

कोहली की गैरमौजूदगी पर बॉर्डर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह भारतीय लाइन-अप में बहुत बड़ा गैप रहेंगे. उनकी मैदान पर मौजूदगी बड़ी बात है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बात से खुश होंगे कि उन्हें कोहली को गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी. वह एडिलेड में खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएं. उनके बिना खेलना मुश्किल होगा. वह जिन मैचों में नहीं खेलेंगे उनमें ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार रहेगी."

Aus vs Ind: अभ्यास मैच में शतक से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है - ऋषभ पंत

वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए राहत की बात होगी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को उनकी गैरमौजूदगी में थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना होगा.

एलन बॉर्डर और विराट कोहली
एलन बॉर्डर और विराट कोहली

गावस्कर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली के न रहने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैचों में छह शतक बनाए हैं. इसलिए आखिरी तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह उनके लिए राहत की बात होगी. लेकिन जहां तक भारत की बात है जब भी वह नहीं खेले हैं भारत जीता है. धर्मशाला टेस्ट में वह नहीं थे तब भारत जीता था. अफगानिस्तान के खिलाफ वह नहीं थे तो भारत जीता था. उनके बिना भारत ने एशिया कप और निदास ट्रॉफी जीती."

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "भारत की तरफ से कोई न कोई उनकी कमी पूरी करेगा. भारत के लिए यह एक मौका है कि वह अपने खेल के स्तर को थोड़ा और ऊपर उठाए और उनकी गैरमौजूदगी में हर कोई थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करे और उनकी कमी की भरपाई करें."

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि विराट कोहली के आखिरी तीन टेस्ट मैचों में न होने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा और इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की जीत की प्रबल दावेदार होगी.

कोहली गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट लेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

कोहली की गैरमौजूदगी पर बॉर्डर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह भारतीय लाइन-अप में बहुत बड़ा गैप रहेंगे. उनकी मैदान पर मौजूदगी बड़ी बात है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बात से खुश होंगे कि उन्हें कोहली को गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी. वह एडिलेड में खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएं. उनके बिना खेलना मुश्किल होगा. वह जिन मैचों में नहीं खेलेंगे उनमें ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार रहेगी."

Aus vs Ind: अभ्यास मैच में शतक से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है - ऋषभ पंत

वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए राहत की बात होगी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को उनकी गैरमौजूदगी में थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना होगा.

एलन बॉर्डर और विराट कोहली
एलन बॉर्डर और विराट कोहली

गावस्कर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली के न रहने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैचों में छह शतक बनाए हैं. इसलिए आखिरी तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह उनके लिए राहत की बात होगी. लेकिन जहां तक भारत की बात है जब भी वह नहीं खेले हैं भारत जीता है. धर्मशाला टेस्ट में वह नहीं थे तब भारत जीता था. अफगानिस्तान के खिलाफ वह नहीं थे तो भारत जीता था. उनके बिना भारत ने एशिया कप और निदास ट्रॉफी जीती."

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "भारत की तरफ से कोई न कोई उनकी कमी पूरी करेगा. भारत के लिए यह एक मौका है कि वह अपने खेल के स्तर को थोड़ा और ऊपर उठाए और उनकी गैरमौजूदगी में हर कोई थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करे और उनकी कमी की भरपाई करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.