लंदन : एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी। इसमें स्टीवन स्मिथ के 80 रन शामिल हैं.
इसके बाद इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की धारदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को दो-दो सफलता मिली.
INDvsSA: धर्मशाला में हो रही है तेज बारिश, रद्द हो सकता है भारत-अफ्रीका मैच
ऑस्ट्रेलिया के 399 रन आज के बाकी बचे 85.3 तथा अंतिम दिन के 90 ओवरों में बनाने हैं. सीरीज में अभी आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.