ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ए की फील्डिंग, गेंदबाजी, कप्तानी सब शर्मनाक था: एलन बॉर्डर - Allan border

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें ये बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था."

Australia a vs India A: everthing Australia A did was bizarre says Allan border
Australia a vs India A: everthing Australia A did was bizarre says Allan border
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:30 PM IST

सिडनी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को आस्ट्रेलिया 'ए' के भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले गए अभ्यास क्रिकेट मैच में प्रदर्शन की आलोचना की और उसे 'शर्मनाक' करार दिया.

ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और हनुमा विहारी के संयमपूर्ण पारी से भारत ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े. इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किए. अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया.

Australia a vs India A: everthing Australia A did was bizarre says Allan border
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम

बॉर्डर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें ये बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था."

उन्होंने कहा, "यह ऑस्ट्रेलिया ए है. वो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वो युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था. वो बहुत ही बेकार था."

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से होगी.

सिडनी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को आस्ट्रेलिया 'ए' के भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले गए अभ्यास क्रिकेट मैच में प्रदर्शन की आलोचना की और उसे 'शर्मनाक' करार दिया.

ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और हनुमा विहारी के संयमपूर्ण पारी से भारत ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े. इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किए. अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया.

Australia a vs India A: everthing Australia A did was bizarre says Allan border
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम

बॉर्डर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें ये बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था."

उन्होंने कहा, "यह ऑस्ट्रेलिया ए है. वो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वो युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था. वो बहुत ही बेकार था."

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.