सिडनी : न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 39 गेंद और लगभग 1 घंटे का समय लेते हुए अपनी पारी की शुरुआत की. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील बैंगनर ने स्मिथ को इस सीरीज में लगातार चार बार आउट किया है. जिस वजह से स्मिथ उनकी गेंदबाजी के दौरान कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे.
-
Getting off the mark off your 39th ball? A sigh of relief for Steve Smith! #OhWhatAFeeling @toyota_aus | #AUSvNZ pic.twitter.com/U3t0oS6aTn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Getting off the mark off your 39th ball? A sigh of relief for Steve Smith! #OhWhatAFeeling @toyota_aus | #AUSvNZ pic.twitter.com/U3t0oS6aTn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2020Getting off the mark off your 39th ball? A sigh of relief for Steve Smith! #OhWhatAFeeling @toyota_aus | #AUSvNZ pic.twitter.com/U3t0oS6aTn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2020
दर्शकों ने बजाई ताली
तीसरे मैच में अपना खाता खोलने के लिए स्मिथ ने 46 मिनट लिए. जैसे ही स्मिथ ने अपना पहला रन बनाया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाई और स्मिथ ने भी उन्हें निराश ना करते हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. स्मिथ इस टेस्ट की पहली पारी में 182 गेंद खेलते हुए 63 रन बनाकर आउट हुए.
Aus vs NZ: पहले दिन का खेल खत्म, लाबुशेन ने जड़ा शानदार शतक
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ द्वारा अपना एक रन पूरा करने के लिए ये लिया गया सबसे लंबा समय था. इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत के खिलाफ 18 गेंदों में अपना पहला रन बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़ल बना रखी है.