पर्थ : मार्नस लाबुशाने (नाबाद 110) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 248 रन का स्कोर बना लिया.
स्टंप्स के समय ट्रेविड हेड 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर लाबुशाने के साथ नाबाद लौटे. लाबुशाने ने 202 गेंदों पर अब तक 14 चौके और एक छक्का लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये तीसरा शतक है. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिए 23 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है.
इसके बाद लाबुशाने ने स्टीवन स्मिथ (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्मिथ ने 164 गेंदों पर चार चौके जबकि वार्नर ने 74 गेंदों पर चार चौके लगाए.