लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया के 243 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए.
इस जीत के साथ मौजूदा चैम्पियन ने तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
इस हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उसके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर न्यूजीलैंड को 244 रनों का लक्ष्य दिया था. ख्वाजा ने 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 129 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए. कैरी ने 72 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए. इसमें हैट्रिक भी शामिल है. वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं.