हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल के दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. पंजाब के खिलाफ मैच में अपने पहले ओवर में अश्विन ने दो विकेट लिए लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ टॉस हारने के बाद कहा, "हमें इस सीजन के पहले गेम में जीत की जरूरत थी. लड़के वास्तव में प्रेरित होते हैं और हम एक अच्छे मानसिकता में हैं. मैंने भी गेंदबाजी चुनी होती क्योंकि पिछले मैच में ओस ने एक महान भूमिका निभाई थी. मेरे हिसाब से अश्विन अच्छा कर रहे हैं लेकिन हम उसे दो-तीन मैचों के लिए आराम देना चाहते थे, ताकि वो बेहतर महसूस करे. वो जिम में अच्छा कर रहे हैं.''
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अश्विन की जगह अमिक मिश्रा को टीम में जगह मिली. उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 23 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 सितंबर को आबुधाबी में खेलेगी.
भाग्यशाली हूं कि रबाडा और नोर्टजे जैसे गेंदबाज टीम में हैं : अय्यर
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरण को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वो डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए. अश्विन दर्द से परेशान थे और वो दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड के साथ के मैदान से बाहर चले गए थे.