कोलकाता: हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया. कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को पहली हार का सामना करना पड़ा है.
मैच में एक समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को आउट कर दिया लेकिन, चार में से केवल तीन ही फील्डर के रिंग से बाहर रहने के चलते अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और रसेल को जीवनदान मिल गया.
रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले.
पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना के बारे में कहा कि, “हम छोटी चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे थे. छोटी चीज़ों की कीमत इस खेल में है. हमें अगले खेल के लिए छोटी चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. मैं इसका दोष खुद पर लेता हूँ. मुझे यह ध्यान रखना चाहिए था.”
मुश्किल था लक्ष्य
अश्विन ने कहा कि, “मयंक ने विकेट गिरने के बावजूद अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे लगा कि इस ट्रैक के लिए लगभग 200 के आसान का स्कोर ठीक था लेकिन हमने छोटी- छोटी गलतियाँ की."