जयपुर: किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हराया. टीम की इस जीत के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन काफी खुश दिखाई दिए है. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
पंजाब के कप्तान अश्वीन ने कहा, "हमने उन्हें छह ओवरों के बाद धीमा कर दिया था और ज्यादा रन नहीं बनाने दिये, इसका श्रेय हमारे गेंदबाजो को जाता है. मैं खुद अपनी गेंदबाजी में बहुत सी विविधताओं पर काम कर रहा हूं, इसलिए बहुत प्रसन्न हूं, कि आज यह काम भी आया. खासतौर से दाएहाथ के बल्लेबाजों के लिए यह काफी अच्छी तरीके से काम कर रहा है.”
जोस बटलर को विवादास्पद रन आउट करने के बाद उन्होने कहा , “वास्तव में मुझे लगता है, कि इस बात का कोई तर्क नहीं है. मैंने वास्तव में उस समय ज्यादा नहीं सोचा, यह मेरा काम था और मैंने इसे किया.
बटलर का विकेट लेनामैच का टर्निंग प्वाइंट
अश्विन ने ये भी बटलर के साथ उनका कोई झगड़ा मैदान पर नहीं हुआ था. वो केवल स्वाभाविक प्रतिक्रिया था. मैं अभी क्रीज पर पहुंचा भी नहीं था और वो बाहर निकल चुके थेय वो उस वक्त मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे और बिना देखे वो बस आगे निकल गए. हमें केवल नियम के मुताबिक सही करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि वो गेम चेंजिंग मूमेंट था.”
दरअसल अश्विन की गेंदबाजी के दौरान बटलर नॉन स्ट्राइक पर थे. वहीं अश्विन के गेंद फेकने से पहले बटलर क्रीज से थोड़ा बाहर निकल गए थे अश्विन ने तुरंत पीछे आकर बटलर को रन आउट कर दिया है जिसे क्रिकेट में मैनकेडिंग कहते हैं. इसके बाद अश्विन की कई खिलाड़ियों ने काफी आलोचना भी की.