ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 800 विकेट ले सकते हैं, लेकिन नाथन लॉयन इस उपलब्धि को हासिल करने में ज्यादा सक्षम नहीं हैं.
फिलहाल, लॉयन ने टेस्ट क्रिकेट में 396 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम 377 विकेट दर्ज हैं. अश्विन ने 25.33 जबकि लॉयन ने 31.98 की औसत से विकेट लिए है.
मुरलीधरन ने कहा, "अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह एक महान गेंदबाज हैं. इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई और युवा गेंदबाज 800 विकेट हासिल कर पाएगा. शायद नाथन लॉयन के पास यहां तक पहुंचने की प्रतिभा नहीं है. वह 400 विकेट के करीब हैं लेकिन 800 तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी."
ऑफ स्पिनर लॉयन शुक्रवार को अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे. लॉयन के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, "लॉयन ने ठीक गेंदबाजी की है, मैंने सोचा कि एडिलेड में उसने बहुत सारे मौके बनाए लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके. नाथन लियोन ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं, और यह आसान नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "वे कल अपना 100 मैच खेलेगें और ये एक बड़ी उपलब्धि है. उनके हाथ से गेंद खूबसूरती से निकल रही है, भारतीयों ने उन्हें बहुत अच्छा खेला है."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही श्रृंखला में अश्विन ने 12 विकेट लिए हैं जबकि लॉयन ने छह विकेट अपने नाम किए है.
दोनो के बीच 15 जनवरी से गाबा मे चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेले जाना है.