हैदराबाद: भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. डिंडा घरेलू क्रिकेट में भारत के नामी तेज गेंदबाजों में से एक रहे.
36 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 13 एकदिवसीय और 9 टी20 आई मैच खेले. इस दौरान उनके खाते में 51 की औसत के साथ वनडे में 12 और 14.41 की औसत से टी20 आई में 17 विकेट आए.
अशोक डिंडा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल की टीम का हिस्सा रहे. अपने खेले 78 आईपीएल मुकाबलों में डिंडा ने 30.04 की औसत के साथ 69 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल 116 मैच खेले और 28.28 की औसत के साथ 420 विकेट लेने में सफल रहे. अशोक डिंडा का नाम बंगाल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है.
दूसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए अनुभवी इशांत और युवा सिराज में टक्कर
बता दे कि, बंगाल क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका एक बड़ा हाथ रहा था. हालांकि पिछले साल अशोक डिंडा कि बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेव बोस से मतभेद की खबरें सामने आई थी. दोनों के बीच के मतभेद के बाद डिंडा को बंगाल क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि टीम ने 2019-20 के रणजी सत्र में फाइनल तक का सफर तय किया था.
बंगाल क्रिकेट छोड़ने के बाद अशोक डिंडा गोवा की टीम में शामिल हो गए थे. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए तीन मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए थे.