हैदराबाद : महेंद्र सिंह धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं और अगले दो महीने तक सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे.
हालांकि धोनी सेना के किसी भी सक्रिय ऑपरेशन का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उनके प्रशिक्षण का एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर में होगा. उनकी बटालियन का मुख्यालय बेंगलुरु में है लेकिन इस समय वो कश्मीर में तैनात है. खबरों के मुताबिक, गहन प्रशिक्षण के दौरान धोनी अपने क्वार्टर में किसी भी अन्य सैनिक की तरह रहेंगे.
इससे पहले धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था और दो महीने तक सेना में अपनी रेजिमेंट के साथ सेवा देने की बात कही थी. धोनी ने बीसीसीआई को भी अपने इस प्लान के बारे में बताया है. जिस वजह से एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे और टी20 फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है.
धोनी के रिटायरमेंट पर पहली बार बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद
ये पहली बार नहीं है जब धोनी जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. आपको बता दें कि धोनी साल 2017 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आर्मी की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर गेस्ट पहुंचे थे.