हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट जोफ्रा आर्चर के इंग्लैंड की ओर से खेलने को विंडीज क्रिकेट प्रशासकों की भारी विफलता मानते हैं. बेस्ट का कहना है कि प्रशासक इस बात को सुनिश्चित करने में असफल रहे कि बारबाडोस में जन्मा ये तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकता है.
एशेज 2019 में आर्चर के दमदार प्रदर्शन के बाद टिनो बेस्ट ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की है. बेस्ट ने ट्वीट कर कहा कि ये विंडीज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ देने वाला है.
आपको बता दें कि एक समय जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम में तेजी से उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर पहचाने जाने लगे थे, लेकिन उन्हें अंडर-19 वर्ल्डकप 2014 के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया.इसके बाद आर्चर ने कहीं और बेहतर मौकों की तलाश करने का फैसला किया. उन्होंने दुनियाभर में विभिन्न टी-20 लीगों में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से खुद की मांग को बनाए रखा. फिर वे इंग्लैंड चले गए और वहां की नागरिकता हासिल करके इंग्लैंड टीम में शामिल हो गए.
यह भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान को मिली अफगानिस्तान टीम की कमान
इसी साल मई में जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. उन्होंने वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया और मेज़बान को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. वर्ल्डकप के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन के चोटिल होने के चलते एशेज टीम में शामिल किया गया और उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.