सेंट जार्ज: 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरु होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से पूर्व वेस्टइंडीज की वनडे टीम और मजबूत बनती नजर आ रही है. जहां पहले काफी लंबे समय बाद क्रिस गेल की वनडे टीम में धमाकेदार वापसी हुई थी, वहीं अब पिछले साल अगस्त के बाद आंद्रे रसेल एक बार फिर विंडीज के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
#WIvENG Andre Russell has struck 91 fours and 54 massive sixes in his ODI career so far. He returns to the WINDIES squad for the 4th and 5th ODI matches in Grenada and St. Lucia🏏. #MenInMaroon #ItsOurGame #Superman pic.twitter.com/LEloIurHYm
— Windies Cricket (@windiescricket) February 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WIvENG Andre Russell has struck 91 fours and 54 massive sixes in his ODI career so far. He returns to the WINDIES squad for the 4th and 5th ODI matches in Grenada and St. Lucia🏏. #MenInMaroon #ItsOurGame #Superman pic.twitter.com/LEloIurHYm
— Windies Cricket (@windiescricket) February 25, 2019#WIvENG Andre Russell has struck 91 fours and 54 massive sixes in his ODI career so far. He returns to the WINDIES squad for the 4th and 5th ODI matches in Grenada and St. Lucia🏏. #MenInMaroon #ItsOurGame #Superman pic.twitter.com/LEloIurHYm
— Windies Cricket (@windiescricket) February 25, 2019
विंडीज क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने धीरे-धीरे उन खिलाड़ियों की वापसी कराना शुरू कर दिया है, जो कि लंबे समय से बाहर थे. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की अब टीम में वापसी हो गई है और विंडीज का खतरनाक बल्लेबाजी क्रम और खतरनाक हो गया है.
रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिये टीम में चुना गया है. आपको बता दें 30 वर्षीय रसेल लंबे समय से घुटने की चोट से जूझ रहे थे. जिस पर मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित होगी.
रसेल को टीम में केमार रोच की जगह शामिल किया गया है, जो पीठ दर्द के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्व की नंबर एक इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी पूरी टक्कर दती नजर आ रही है.
जहां सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 361 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत लिया था, लेकिन दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली. ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 सालों में लगातार 10 वनडे हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की पहली जीत थी.