राजकोट: बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से कुछ देर पहले एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
-
UPDATE - K S Bharat named back-up wicket-keeper for 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full details here - https://t.co/c9Pk84rkbM #TeamIndia pic.twitter.com/ulOi6aKnRg
">UPDATE - K S Bharat named back-up wicket-keeper for 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
Full details here - https://t.co/c9Pk84rkbM #TeamIndia pic.twitter.com/ulOi6aKnRgUPDATE - K S Bharat named back-up wicket-keeper for 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
Full details here - https://t.co/c9Pk84rkbM #TeamIndia pic.twitter.com/ulOi6aKnRg
ऋषभ पंत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे. लोकेश राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी.
बयान में कहा गया है, " संजू सैमसन और ईशान किशन इस समय इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं इसलिए चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल किया है."
बयान के मुताबिक, "यह फैसला पंत के बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के बाद लिया गया जहां वे अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे. उन पर एनसीए निगरानी रखेगा और इसके बाद ही बेंगलुरू में होने वाले तीसरे वनडे में उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा."