हैदराबाद: 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में आईपीएल को एक और मैच विनर सुपरस्टार मिला. ये मैच खत्म होने के बाद हर किसी की जुबां पर एक ही नाम था, वो था अलजारी जोसेफ का. ऐसा होना लाजिमी भी था.
भाई साहब अलजारी जोसफ ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने हैदराबाद का धागा ही खोल दिया. याद दिला दें आपको ये वो ही हैदराबाद की टीम है जिसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे और कल 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
आपको बता दें करियर के पहले ही मैच में इस कैरेबियाई गेंदबाज ने जो धमाल मचाया है, उसने हर क्रिकेट फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा. जोसेफ ने अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में हैदराबाद के छह बल्लेबाजों को पविलियन का रास्ता तो दिखाया ही, साथ ही आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए, सोहेल तनवीर को पीछे छोड़ा.
इसके अलावा जोसेफ ने इस मैच में डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने एंड्रू टाई को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. इस शानदार परफॉरमेंस के लिए जोसेफ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
भाई वाह! इतना ही नहीं IPL करियर की पहली गेंद पर विकेट और तो और उस ओवर में रन भी नहीं दिए यानी कि मेडन विकेट....निश्चिह ही गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लिए एक वरदान है, जो आगे के मैचों में धमाल मचाता नजर आएगा.