दुबई: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में नौ विकेट से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज खेल के दौरान असाधारण थे और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे. उन्होंने श्रीलंका को 84/8 पर रोक दिया. रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए निकोला केरी और एरिस बर्न्स ने बेंच स्ट्रेंथ की ताकत को दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया.
आठ से नौ खिलाड़ी अभी ग्रुप से बाहर है
आईसीसी ने एलिसा हेली के हवाले से कहा, ''मुझे लगता है कि इस टीम में मौजूद हर खिलाड़ी किसी भी समय योगदान दे सकता है. आठ से नौ खिलाड़ी अभी ग्रुप से बाहर है जो अपने प्रदर्शन से टी20 विश्वकप के लिए टीम में चयन चाहते हैं. यह देखना बहुत अच्छा है कि हमारे टीम में गहराई है और टैलेंट मौजूद है जो समय आने पर प्रदर्शन कर सकते हैं.
ब्रिस्बेन हीट से अपना बीबीएल डेब्यू करेंगे एबी डिविलियर्स
तीसरा टी20 मैच बुधवार
अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रही कैरी ने एक विकेट लेते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 9 रन दिए. हेली ने कहा, वो टी20 क्रिकेट में अच्छा कर रही है. अगर डेलिसा फिट नहीं हुई तो उन्होंने आज अपने प्रदर्शन से आने वाले मैचों में टीम में जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा.