विशाखापत्तनम : भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज दौरे पर 90.33 के औसत से 271 रन बनाए थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद रहाणे का मानना है कि विंडीज दौरा बीते हुए कल की बात हो चुकी है और अब उनका ध्यान बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज टेस्ट सीरीज पर है.
रहाणे ने पत्रकारों से कहा,"मैं मौजूदा समय को देख रहा हूं. मैंने वेस्टइंडीज में कुछ किया था. मैं टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं और अपने ऊपर दबाव नहीं लेना चाहता. वेस्टइंडीज में क्या हुआ, वो अब बीत चुका है और अब नई शुरुआत करना महत्वपूर्ण है."
रहाणे ने कहा कि उन्होंने तकनीकी बातों की जगह मानसिक तथ्यों पर ध्यान देने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: भारतीय गोलकीपर आदिति चौहान से खास बातचीत
उन्होंने कहा,"ये महत्वपूर्ण है कि हम सीरीज जीतें, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है. आप किसी भी टीम को हल्के से नहीं ले सकते. दक्षिण अफ्रीका में भी टेम्बा बवुमा, एडेन जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है."