हैदराबाद: 30 मई से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी गुलबदीन नैब को दी गई है.
गौरतलब है कि विश्व कप टीम के चयन से ठीक पहले बोर्ड ने असफर अफगान को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह तेज गेंदबाज गुल्बदीन नैब को टीम की कमान दी थी.टीम ने पिछले साल जिम्बाब्वे में हुए विश्व कप क्वालीफायर को अपने नाम कर लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का किया.
हामिद हसन की तीन साल बाद वापसी
तेज गेंदबाज हामिद हसन की लगभग तीन साल के ब्रेक के बाद टीम में वापसी हुई है.उन्होंने अब तक 32 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था.
पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया से
अफगानिस्तान1 जून को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले ही मैच में अफगानिस्तान के सामने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. 2003 के बाद से ऑस्ट्रलिया की टीम विश्व कप में सिर्फ तीन मैच हारी है. इसी वजह से अफगानिस्तान के लिए इस चुनौती से पार पाना आसान नहीं होने वाला है.