ETV Bharat / sports

आठ फीट के अफगानी फैन को नहीं मिली लखनऊ में रहने की जगह

अफगानिस्तान और विंडीज के बीच मुकाबला देखने भारत आए अफगानी फैन शेर खान को लखनऊ में रहने की जगह नहीं मिली.

Sher Khan
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:42 AM IST

लखनऊ : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए अफगानिस्तान से एक फैन आया है जिसका नाम शेर खान है. शेर खान की लंबाई आठ फीट दो इंच है इस कारण उनको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने की जगह मिलने में दिक्कत हो रही थी.

खान को होटल में रहने की जगह नहीं मिली क्योंकि होटल के स्टाफ को वे 'संदेहजनक' लगे. उसके बाद वे नाना पुलिस स्टेशन गए, वहां उन्होंने अपना परिचय पत्र दिखाया जिसके बाद पुलिस ने उनको होटल राजधानी में मंगलवार को जगह दिलवाई.

खान ने होटल स्टाफ से शिकायत की कि जो कमरा उनको दिया गया है वो काफी असुविधाजनक है. बिस्तर काफी छोटा था जिस कारण उनको अपने पांव लटका कर सोना पड़ा था. वॉशरूम और कुर्सियां भी काफी असुविधाजनक थीं.

जैसे ही लोगों में खान के बारे में बात फैल गई, लोग उन्हें देखने के लिए होटल आ पहुंचे. इसके बाद पुलिस उनको इकाना स्टेडियम ले गई और वहां भी वे सबकी नजरों में आ गए.

यह भी पढ़ें- पत्नी संग छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं कप्तान कोहली, शेयर की खूबसूरत Pics

खान ने होटल स्टाफ से लखनऊ में घूमने फिरने की जगह के बारे में भी पूछा लेकिन कहीं घूमने जा नहीं सके. क्योंकि वे ऑटो में घुस नहीं पा रहे थे. खान लखनऊ में चार दिन और रहेंगे और फिर वे अपने देश लौट जाएंगे.

लखनऊ : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए अफगानिस्तान से एक फैन आया है जिसका नाम शेर खान है. शेर खान की लंबाई आठ फीट दो इंच है इस कारण उनको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने की जगह मिलने में दिक्कत हो रही थी.

खान को होटल में रहने की जगह नहीं मिली क्योंकि होटल के स्टाफ को वे 'संदेहजनक' लगे. उसके बाद वे नाना पुलिस स्टेशन गए, वहां उन्होंने अपना परिचय पत्र दिखाया जिसके बाद पुलिस ने उनको होटल राजधानी में मंगलवार को जगह दिलवाई.

खान ने होटल स्टाफ से शिकायत की कि जो कमरा उनको दिया गया है वो काफी असुविधाजनक है. बिस्तर काफी छोटा था जिस कारण उनको अपने पांव लटका कर सोना पड़ा था. वॉशरूम और कुर्सियां भी काफी असुविधाजनक थीं.

जैसे ही लोगों में खान के बारे में बात फैल गई, लोग उन्हें देखने के लिए होटल आ पहुंचे. इसके बाद पुलिस उनको इकाना स्टेडियम ले गई और वहां भी वे सबकी नजरों में आ गए.

यह भी पढ़ें- पत्नी संग छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं कप्तान कोहली, शेयर की खूबसूरत Pics

खान ने होटल स्टाफ से लखनऊ में घूमने फिरने की जगह के बारे में भी पूछा लेकिन कहीं घूमने जा नहीं सके. क्योंकि वे ऑटो में घुस नहीं पा रहे थे. खान लखनऊ में चार दिन और रहेंगे और फिर वे अपने देश लौट जाएंगे.

Intro:Body:

आठ फीट के अफगानी फैन को नहीं मिली लखनऊ में रहने की जगह





अफगानिस्तान और विंडीज के बीच मुकाबला देखने भारत आए अफगानी फैन शेर खान को लखनऊ में रहने की जगह नहीं मिली.

लखनऊ : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का लुत्फ उठान के लिए अफगानिस्तान से एक फैन आया है जिसका नाम शेर खान है. शेर खान की लंबाई आठ फीट दो इंच है इस कारण उनको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने की जगह मिलने में दिक्कत हो रही थी.

खान को होटल में रहने की जगह नहीं मिली क्योंकि होटल के स्टाफ को वे 'संदेहजनक' लगे. उसके बाद वे नाना पुलिस स्टेशन गए, वहां उन्होंने अपना परिचय पत्र दिखाया जिसके बाद पुलिस ने उनको होटल राजधानी में मंगलवार को जगह दिलवाई.

खान ने होटल स्टाफ से शिकायत की कि जो कमरा उनको दिया गया है वो काफी असुविधाजनक है. बिस्तर काफी छोटा था जिस कारण उनको अपने पांव लटका कर सोना पड़ा था. वॉशरूम और कुर्सियां भी काफी असुविधाजनक थीं.

जैसे ही लोगों में खान के बारे में बात फैल गई, लोग उन्हें देखने के लिए होटल आ पहुंचे. इसके बाद पुलिस उनको इकाना स्टेडियम ले गई और वहां भी वे सबकी नजरों में आ गए.

खान ने होटल स्टाफ से लखनऊ में घूमने फिरने की जगह के बारे में भी पूछा लेकिन कहीं घूमने जा नहीं सके. क्योंकि वे ऑटो में घुस नहीं पा रहे थे. खान लखनऊ में चार दिन और रहेंगे और फिर वे अपने देश लौट जाएंगे.


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.