ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन विभाग का गठन किया - एसीबी के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि एक राष्ट्रीय चयन विभाग का गठन किया है, जिसकी कमान पूर्व कार्यवाहक सीईओ असादुल्लाह खान को सौंपी गई है.

Afghanistan Cricket Board
Afghanistan Cricket Board
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:02 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इस पोस्ट के लिए कई उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जिसमें पूर्व खिलाड़ी, कोच और वीडियो विश्लेषक असादुल्लाह सबसे उपयुक्त उम्मीदवार थे, जिसके बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया.

  • Former player, coach and Video Analyst Mr. Asadullah Khan has been appointed as the head of the newly formed selection department. Mr. Khan was appointed based on transparency being selected as the most qualified for the position amongst a pool of candidates. pic.twitter.com/zxPCh9zLu2

    — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असादुल्लाह एसीबी के पूर्व कार्यवाहक सीईओ रहे हैं लेकिन टीम के 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था. अफगानिस्तान विश्व कप में बिना कोई मैच जीते सबसे निचले पायदान पर रहा था.

ये भी पढ़ें- CSK के कैंप में नजर आएगा अफगानिस्तान का ये तेज गेंदबाज, अफगानिस्तान क्रिकेट ने TWEET करके दी जानकारी

एसीबी के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने एक वेबसाइट से कहा, "हमने एक महीने पहले चयन समिति को खत्म किया था और तब कहा था कि हम चयन विभाग बनाएंगे. ये कुछ सदस्यों की एक समिति नहीं होगी बल्कि पूरा एक विभाग होगा. चयन विभाग के प्रमुख के लिए हमने असादुल्लाह का चयन किया है."

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इस पोस्ट के लिए कई उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जिसमें पूर्व खिलाड़ी, कोच और वीडियो विश्लेषक असादुल्लाह सबसे उपयुक्त उम्मीदवार थे, जिसके बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया.

  • Former player, coach and Video Analyst Mr. Asadullah Khan has been appointed as the head of the newly formed selection department. Mr. Khan was appointed based on transparency being selected as the most qualified for the position amongst a pool of candidates. pic.twitter.com/zxPCh9zLu2

    — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असादुल्लाह एसीबी के पूर्व कार्यवाहक सीईओ रहे हैं लेकिन टीम के 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था. अफगानिस्तान विश्व कप में बिना कोई मैच जीते सबसे निचले पायदान पर रहा था.

ये भी पढ़ें- CSK के कैंप में नजर आएगा अफगानिस्तान का ये तेज गेंदबाज, अफगानिस्तान क्रिकेट ने TWEET करके दी जानकारी

एसीबी के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने एक वेबसाइट से कहा, "हमने एक महीने पहले चयन समिति को खत्म किया था और तब कहा था कि हम चयन विभाग बनाएंगे. ये कुछ सदस्यों की एक समिति नहीं होगी बल्कि पूरा एक विभाग होगा. चयन विभाग के प्रमुख के लिए हमने असादुल्लाह का चयन किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.