चटगांव : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रहमत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 187 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए.
इससे पहले भी रहमत के नाम अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी.
अफगानिस्तान की टीम ने इससे पहले दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया था लेकिन रहमत ने आयरलैंड के खिलाफ हुई गलती को न दोहराते हुए शतक लगाया. रहमत ने पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राशिद ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बने टेस्ट कप्तान
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था. उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी.
अपनी टीमों के लिए टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
- ऑस्ट्रेलिया - चार्ल्स बैनरमैन
- इंग्लैंड - डब्लूजी ग्रेस
- द. अफ्रीफ - जिम्मी सिनक्लेर
- वेस्टइंडीज - क्लिफोर्ड रोच
- न्यूजीलैंड- स्टीवा डेम्पस्टर
- भारत- लाला अमरनाथ
- पाकिस्तान- नजर मोहम्मद
- श्रीलंका- एस वेट्टीमनी
- जिंबाब्वे- डेव हॉग्टन
- बांग्लादेश- अमिनुल इस्लाम
- आयरलैंड- केविन ओ ब्रायन
- अफगानिस्तान- रहमत शाह