ETV Bharat / sports

स्टीव स्मिथ ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- सफेद गेंद से रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कोहली प्रशंसनीय -  स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून है."

Virat Kohli and Steve Smith
Virat Kohli and Steve Smith
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है. स्मिथ ने सोमवार को फेसबुक लाइव में इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी बात की.

स्मिथ ने कोहली को बताया शानदार खिलाड़ी

कोहली ने कहा, "मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. आप उनका रिकॉर्ड देखिए..शानदार. उन्होंने क्रिकेट में भारत के लिए बहुत कुछ किया है. भारतीय क्रिकेट के लिए उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून है."

उन्होंने कहा, "सुधार करने की उनकी इच्छा ने उन्हें और बेहतर बनाया है. समय के साथ उनका शरीर बदला है. वह अब अधिक फिट, मजबूत और ताकतवर हैं. एक चीज जो मैं मानता हूं वह यह कि वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान उनका औसत देखिए."

विराट कोहली

स्मिथ ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को बताया मजबूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी महीने में टेस्ट सीरीज खेले जाएगी. सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर से होगी.

स्मिथ का मानना है कि भारत सभी विभागों में अधिक सुसज्जित है और सीरीज में वे उनके लिए एक बड़ा खतरा होंगे. भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.

उन्होंने कहा, " कई सारी चुनौती है क्योंकि मैं समझता हूं कि भारत एक शानदार टीम है. उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. विराट और चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अजिंक्य रहाणे एक क्वालिटी टेस्ट खिलाड़ी हैं. उनके पास लोकेश राहुल और रोहित शर्मा भी हैं.

स्टीव स्मिथ

टी20 के स्थगित होने पर आईपीएल खेलने के लिए तैयार स्मिथ

इसके अलावा स्मिथ ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने को भारत जाने के लिए तैयार हैं.

स्मिथ ने कहा, "देश के लिए वर्ल्ड कप खेलने से बढ़कर कुछ नहीं है. निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल का आयोजन होता है तो मैं इस टी20 लीग में खेलने को तैयार हूं."

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है. स्मिथ ने सोमवार को फेसबुक लाइव में इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी बात की.

स्मिथ ने कोहली को बताया शानदार खिलाड़ी

कोहली ने कहा, "मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. आप उनका रिकॉर्ड देखिए..शानदार. उन्होंने क्रिकेट में भारत के लिए बहुत कुछ किया है. भारतीय क्रिकेट के लिए उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून है."

उन्होंने कहा, "सुधार करने की उनकी इच्छा ने उन्हें और बेहतर बनाया है. समय के साथ उनका शरीर बदला है. वह अब अधिक फिट, मजबूत और ताकतवर हैं. एक चीज जो मैं मानता हूं वह यह कि वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान उनका औसत देखिए."

विराट कोहली

स्मिथ ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को बताया मजबूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी महीने में टेस्ट सीरीज खेले जाएगी. सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर से होगी.

स्मिथ का मानना है कि भारत सभी विभागों में अधिक सुसज्जित है और सीरीज में वे उनके लिए एक बड़ा खतरा होंगे. भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.

उन्होंने कहा, " कई सारी चुनौती है क्योंकि मैं समझता हूं कि भारत एक शानदार टीम है. उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. विराट और चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अजिंक्य रहाणे एक क्वालिटी टेस्ट खिलाड़ी हैं. उनके पास लोकेश राहुल और रोहित शर्मा भी हैं.

स्टीव स्मिथ

टी20 के स्थगित होने पर आईपीएल खेलने के लिए तैयार स्मिथ

इसके अलावा स्मिथ ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने को भारत जाने के लिए तैयार हैं.

स्मिथ ने कहा, "देश के लिए वर्ल्ड कप खेलने से बढ़कर कुछ नहीं है. निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल का आयोजन होता है तो मैं इस टी20 लीग में खेलने को तैयार हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.