मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जंपा पर बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के कारण एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जंपा ने 29 दिसंबर को खेले गए मैच में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले जंपा ने सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मैच में यह व्यवहार किया था और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
जंपा के खाते में एक सस्पेंशन अंक आया है और उन पर 2500 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है.
थंडर की पारी के 16वें ओवर के दौरान कैलम फग्र्यूसन ने जंपा की एक गेंद पर कट किया और एक रन लिया. थंडर के बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ रहे थे तभी जंपा ने अपशब्दों का उपयोग किया जो स्टम्पस माइक पर कैद हो गए.
यह भी पढ़ें- हम उसे चर्चा का केंद्र नहीं बनने देंगे... जूनियर कोहली के बारे में बोलीं अनुष्का
28 साल के स्पिन गेंदबाज ने बीबीएल के इस सीजन में अभी तक सात विकेट लिए हैं.