ETV Bharat / sports

फैन ने की स्टोक्स से छक्के जड़ने की गुजारिश, राजस्थान रॉयल्स ने दिया मजेदार जवाब! - IPL 2020

राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- देख भाई जॉब मिलने की खुशी तो मिल नहीं रही, तो प्लीज बेन स्टोक्स को बोलो कि अब सिक्स मारना स्टार्ट करे, ताकि हमें इस आईपीएल से थोड़ी और खुशी मिले. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार ट्वीट लिखा.

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:55 PM IST

हैदराबाद : आईपीएल 2020 में प्वॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स अपने फैंस को काफी निराशा कर रही है. राजस्थान ने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है, जबकि सिर्फ 4 मैचों में ही टीम को जीत मिली है. राजस्थान के बल्लेबाज प्रभावित करने में असफल रहे हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज अभी तक कोई करिश्मा नहीं कर सके हैं. राजस्थान की ओर से ओपनर की भूमिका निभा रहे बेन स्टोक्स के बल्ले से इस सीजन एक भी छक्का नहीं लगा है. इस बात पर राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्वीट करते हुए स्टोक्स से सिक्स लगाने की गुजारिश की है.

ट्वीट्स
ट्वीट्स

राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- देख भाई जॉब मिलने की खुशी तो मिल नहीं रही, तो प्लीज बेन स्टोक्स को बोलो कि अब सिक्स मारना स्टार्ट करे, ताकि हमें इस आईपीएल से थोड़ी और खुशी मिले.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लिखा- बोलता हूं भाई.

बेन स्टोक्स इस सीजन बल्ले के साथ पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. स्टोक्स ने अबतक राजस्थान के लिए इस सीजन में खेले 5 मैचों में 106.79 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 110 रन बनाए हैं. बड़े शॉट्स के लिए जाने जाने वाले स्टोक्स के बल्ले से आईपीएल 2020 में एक भी छक्का नहीं लगा है. 5 मैचों के बाद उन्होंने केवल 14 चौके लगाए हैं. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीजन खेले 11 मैचों में 129.26 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं.

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को ना सिर्फ अपने तीनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. राजस्थान की टीम को अपना अगला मैच रविवार (25 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

हैदराबाद : आईपीएल 2020 में प्वॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स अपने फैंस को काफी निराशा कर रही है. राजस्थान ने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है, जबकि सिर्फ 4 मैचों में ही टीम को जीत मिली है. राजस्थान के बल्लेबाज प्रभावित करने में असफल रहे हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज अभी तक कोई करिश्मा नहीं कर सके हैं. राजस्थान की ओर से ओपनर की भूमिका निभा रहे बेन स्टोक्स के बल्ले से इस सीजन एक भी छक्का नहीं लगा है. इस बात पर राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्वीट करते हुए स्टोक्स से सिक्स लगाने की गुजारिश की है.

ट्वीट्स
ट्वीट्स

राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- देख भाई जॉब मिलने की खुशी तो मिल नहीं रही, तो प्लीज बेन स्टोक्स को बोलो कि अब सिक्स मारना स्टार्ट करे, ताकि हमें इस आईपीएल से थोड़ी और खुशी मिले.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लिखा- बोलता हूं भाई.

बेन स्टोक्स इस सीजन बल्ले के साथ पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. स्टोक्स ने अबतक राजस्थान के लिए इस सीजन में खेले 5 मैचों में 106.79 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 110 रन बनाए हैं. बड़े शॉट्स के लिए जाने जाने वाले स्टोक्स के बल्ले से आईपीएल 2020 में एक भी छक्का नहीं लगा है. 5 मैचों के बाद उन्होंने केवल 14 चौके लगाए हैं. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीजन खेले 11 मैचों में 129.26 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं.

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को ना सिर्फ अपने तीनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. राजस्थान की टीम को अपना अगला मैच रविवार (25 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.