हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम से खेल चुके इन 6 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली है. इन खिलाड़ियों को देश की सेवा करने के लिए एक सम्मान के तौर पर ये पद दिए गए हैं.
जोगिंदर शर्मा
भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में जोहांसबर्ग में खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल में अपने आखिरी ओवरों में भारत को जीत दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा अभी भी लोगों को याद हैं. जोगिंदर शर्मा की सूझबूझ से ही भारतीय टीम ये फाइनल जीतने में कामयाब हुई थी. 24 नवंबर 2011 को दिल्ली में जोगिंदर एक हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद वो क्रिकेट ग्राउंड पर दोबारा नहीं उतर सके. जोगिंदर को हरियाणा सरकार ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर नियुक्त किया है.
कपिल देव
भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर कपिल देव को 2008 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 में वनडे विश्वकप खिताब पर कब्जा जमाया था.
हरभजन सिंह
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ऑफ स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं. हरभजन सिंह ने 1998 में भारतीय टीम के डेब्यू किया था.
उमेश यादव
भारत की तरफ से 2015 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक ऑफिसर के रूप में उन्हें नियुक्त किया था.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी के तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त हैं. धोनी ने 2007 में टी20 विश्वकप, 2011 में वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियस ट्रॉफी जीता था.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट जगत के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक सचिन ने भारत के लिए 24 साल तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक भी लगाए. सचिन को भारतीय वायु सेना में साल 2015 में मानद ग्रुप कैप्टन बनाया गया था.